Father Pregnant Own Daughter and Delivered Baby

अपनी ही 35 साल की बेटी को प्रेग्नेंट कर पैदा किया बच्चा, नामी उद्योगपति के पिता का कारनामा जानकर रह जाएंगे हैरान

अपनी ही बेटी को प्रेग्नेंट कर पैदा किया बच्चा, नामी उद्योगपति के पिता का कारनामा ! Father Pregnant Own Daughter and Delivered Baby

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: July 15, 2022 11:11 am IST

नई दिल्ली: Father Pregnant Own Daughter  ट्विटर डील को लेकर इन दिनों सुर्खियों में आए स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि एलन मस्क के पिता का अपनी ही बेटी से अवैध संबंध है और अब उनकी बेटी ने बच्चे को जन्म दिया है। इस बात का खुलासा खुद एलन मस्क के पिता एरोल ने किया है। बता दें कि एरोल 76 साल के हैं, जबकि उनकी बेटी की उम्र महज 35 साल की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: प्रदर्शनकारियों की मांग हुई पूरी, आखिरकार राष्ट्रपति ने दे दिया इस्तीफा

Father Pregnant Own Daughter न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, एरोल मस्क के पिता ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि उन्होंने 2019 में एलोन की सौतेली बहन जाना के साथ एक बच्ची का स्वागत किया। 76 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी इंजीनियर ने कहा, “पृथ्वी पर केवल एक चीज है जिसके लिए हम पुनरुत्पादन करते हैं।” दंपति ने वर्ष 2017 में अपने पहले बच्चे, एक लड़के, इलियट रश का स्वागत किया था। जाना बेज़ुइडेनहौट एरोल की दूसरी पत्नी हाइड बेज़ुइडेनहौट की बेटी हैं, जिनसे उन्होंने 1979 में एलोन की मां मेय हल्दमैन मस्क से अलग होने के बाद शादी की थी।

Read More: दिलेरी दिखाना पड़ गया भारी, उफनती नदी को पार करते बहे दो युवक, जिले में एक हफ्ते से हो रही मूसलाधार बारिश

गौरतलब है कि एलन ने इससे पहले अपने पिता को बुरा और बेहद खराब इंसान बताया था। एलन ने कहा था कि आप जो भी बुरी चीज सोच सकते हैं, वो उन्होंने किया है। इस संबंध की वजह से एलन के परिवार में दिक्कतें आ गई हैं। वेबसाइट के मुताबिक अब एरोल और जाना के बच्चे की उम्र 10 महीने हो चुकी है। वेबसाइट से बातचीत में एलन के पिता एरोल ने कहा कि वो नाममात्र ही जाना की मां को याद कर पाते हैं। एलन के पिता एरोल और जाना की मां 18 साल तक साथ रहे थे और दोनों के 2 बच्चे भी हुए थे। कहा जाता है कि तलाक की वजहों में जाना से संबंध भी था। जाना और एलन एक वक्त में साथ भी रहे हैं। जब उन्हें पिता से संबंध का पता चला तो वे काफी परेशान हुए।

Rea dMore: ‘शाही ईदगाह में पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, अगर 17 अगस्त तक नहीं किया गया सील’ हिंदू महासभा की चेतावनी

मस्क अमेरिका की कार बनाने वाली बड़ी कंपनी टेस्ला के चीफ प्रोडक्ट आर्किटेक्ट हैं। 2016 में बड़ी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की जो लिस्ट जारी की थी मस्क उसमें 21वें नंबर पर थे। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि मस्क का नेट वर्थ 13,13,26,86,60,000 रुपए का है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी कंपनियों का फेसबुक को अलविदा कहने का फैसला जुकरबर्ग की कंपनी के लिए कितना गंभीर साबित होगा। दिसंबर 2016 में, एलन को फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वां स्थान हासिल हुआ। जनवरी 2018 तक, एलन की कुल संपत्ति 20.9 अरब अमेरिकी डॉलर है, और फोर्ब्स द्वारा दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

Read More: प्रतिबंधों से भारत को खास छूट दिलाने वाला विधेयक पारित, अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर 

 
Flowers