Khalid Hosseini : नई दिल्ली। अफगानी-अमेरिकी लेखक और जाने-माने उपन्यासकार खालिद होसैनी इन दिनों अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने कई बेहतरीन किताबें लिखी हैं। इन दिनों ‘द काइट रनर’ और ‘ए थाउजेंड स्प्लेंडिड सन्स’ जैसी बेस्ट सेलिंग नोवेल लिखने वाले खालिद होसैनी ने ट्विटर पर अपने बेटी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उनके इस ट्वीट को बहुत सपोर्ट किया जा रहा है और साथ ही उसकी काफी सराहना की जा रही है।
दरअसल इन दिनों खालिद होसैनी का एक ट्ववीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने अपनी बेटी को लेकर सबके सामने एक बड़ा राज खोला है। खालिद होसैनी ने ट्विटर पर बताया कि उनकी बेटी ट्रांसजेंडर है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जो की उन्हें और उनके परिवार को ‘बहादुरी और सच्चाई’ के बारे में सिखा रही है। बता दें खालिद होसैनी की बेटी का नाम हारिस है जो की करीब 21 साल की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More : शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ा 11वीं का छात्र, कमरे में इस हालत में दिखे दोनों
Yesterday, my daughter Haris came out as transgender.
I’ve never been prouder of her. She has taught our family so much about bravery and truth.
I know this process was painful for her. She is sober to the cruelty trans people are subjected to. But she is strong and undaunted. pic.twitter.com/c3qNT1Lndw
— Khaled Hosseini (@khaledhosseini) July 13, 2022
ट्विटर पर अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट करते हुए खालिद होसैनी ने लिखा ‘कल, मेरी बेटी हारिस एक ट्रांसजेंडर के रूप में मेरे सामने आई। मुझे उस पर काफी गर्व है। उसने हमारे परिवार को बहादुरी और सच्चाई के बारे में सिखाया है। उसके लिए यह प्रोसेस काफी दर्दनाक रहा है। वह ट्रांसजेंडर्स के साथ हो रही क्रूरता को लेकर वह काफी गंभीर है, जिसके साथ ही वह काफी निडर और मजबूत बन रही है।’
इसके साथ ही खालिद होसैनी ने अपनी बेटी की बचपन की तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा कि ‘मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हूं। वो सुंदर, समझदार और प्रतिभाशाली है। मैं हर कदम पर उसके साथ रहूंगा। हमारा पूरा परिवार उसके साथ खड़ा है।’
I love my daughter. She is beautiful, wise, brilliant. I will be by her side every step of the way. Our family stands behind her. pic.twitter.com/xdJWD4Ikbi
— Khaled Hosseini (@khaledhosseini) July 13, 2022
बात दें इन ट्वीट्स के माध्यम से खालिद होसैनी ने अपना प्यार और सम्मान होनी बेची को समर्पित किया है। खालिद होसैनी का कहना है कि भावनात्मक, शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक रूप से हारिस ने प्रत्येक चुनौती का सामना धैर्य और ज्ञान के साथ किया है। इस ममले में उनका कहना है कि वह अपनी बेटी के निडरता और साहस से काफी प्रेरित हुए हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खालिद होसैनी की जमकर सराहना हो रही है।
Read More : Weather Update : मूसलाधार बारिश ने ली 165 लोगों की जान, यहां हुई सबसे ज्यादा मौतें
पाकिस्तान में इमरान खान की पत्नी के सऊदी अरब से…
5 hours ago