नई दिल्ली: actress Heidi Montag दुनियाभर में अब वेज के बजाए नॉनवेज खाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि नॉनवेज भोजन वेज की अपेक्षा आसानी से मिल जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी एक्ट्रेस भी है जो जानवरों का कच्चा मांस खाना पसंद करती है। इस फेमस सिंगर और एक्टर इस महिला ने खुद इस बात का खुलासा किया है। वे कच्चा मांस खाते हुए वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। वो कच्चा मांस क्यों खाती हैं और उससे उन्हें क्या फायदा मिल रहा है, इस बारे में जान लीजिए।
Read More: गुलाबी गेंद से बुमराह ने बरपाया कहर, झटके पांच विकेट, 109 रन पर ढेर हुई श्रीलंका की टीम
actress Heidi Montag कच्चा मांस खाने वाली महिला स्टार का नाम हेइडी मोंटाग (Heidi Montag) है, जो अमेरिकी रियलिटी टेलीविजन पर्सनेलिटी, सिंगर और एक्टर हैं। 35 साल की हेइडी ने बताया, मेरा एक 4 साल का बेटा है। मैं और मेरे पति एक और बच्चा चाहते हैं, लेकिन 18 महीने से अधिक समय हो चुका है और मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हूं। मुझे इसके लिए कुछ अलग करने की जरूरत थी। इसलिए मैंने कच्चे मांस को स्नैक्स में खाने का सोचा, जिससे मुझे कई फायदे हो रहे हैं।
Read More: यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर विधानसभाओं में 55 साल से अधिक आयु के विधायकों की संख्या में इजाफा
दरअसल, हेइडी का कुछ पिछले साल अगस्त में सर्जरी से गर्भाशय पॉलीप्स निकाल दिया गया था। इसके बाद से वे अपनी प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए तरीके निकाल रही थीं। इसलिए वे कच्चा मांस खाती हैं। हेइडी ने कहा, मैं डेढ़ साल से अधिक समय से प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हूं। मैं प्रेग्नेंट होने के लिए अलग-अलग चीजें आजमाने को तैयार हूं। यह पोषक तत्व का काफी अच्छा सोर्स है। मैंने इसे डाइट में लेने के बाद काफी अच्छा महसूस किया है। मेरी एनर्जी अच्छी रहती है, सेक्सुअल परफॉर्मेंस अच्छी रहती है और शरीर का पुराना दर्द भी कम हो गया है। जब मैं बाहर जाती हूं, तो कच्चे मांस का पैकेट बैग में रखकर ले जाती हूं।
हेइडी ने बताया, कच्चा मांस काफी पौष्टिक होता है और इसमें काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें न्यूट्रीएंट काफी अधिक मात्रा में होता है और टॉक्सिन्स न के बराबर होते हैं। जानवरों के अंग काफी पौष्टिक होते हैं। कच्चा लिवर खाने से पोषक तत्व काफी मात्रा में मिलते हैं। इसके साथ ही जंगली भैंसे का हार्ट और बैल के अंडकोष भी काफी पौष्टिक होते हैं। मुझे सिर्फ सुशी (जापानी डिश) जैसे ऑर्गन खाना पसंद है। हेइडी ने अपने यूट्यूब के लाइव स्ट्रीम पर बताया कि मुझे उम्मीद है कि इसके कारण मुझे प्रेग्नेंट होने में मदद मिल सकेगी।
View this post on Instagram