अमेरिका : ट्रंप की रैली के निकट कार में विस्फोटक मिलने की फर्जी खबरें फैलीं |

अमेरिका : ट्रंप की रैली के निकट कार में विस्फोटक मिलने की फर्जी खबरें फैलीं

अमेरिका : ट्रंप की रैली के निकट कार में विस्फोटक मिलने की फर्जी खबरें फैलीं

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 01:04 AM IST
,
Published Date: September 19, 2024 1:04 am IST

न्यूयॉर्क, 18 सितंबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क में प्रस्तावित रैली के निकट एक कार में विस्फोटक पाए जाने की फर्जी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लॉन्ग आइलैंड के अधिकारियों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर से इस तरह के सभी पोस्ट हटा दिये।

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप की यूनियनडेल के नासाउ कोलिजीयम में होने वाले प्रचार अभियान कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ही कार में विस्फोटक की झूठी खबरें प्रसारित होने लगीं।

नासाउ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने बताया कि पुलिस ने रैली स्थल के पास एक व्यक्ति से पूछताछ कर उसे हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध संभवत: बम खोजी कुत्ते को प्रशिक्षण दे रहा था और उसने ही विस्फोटक मिलने की झूठी सूचना फैलाई थी।

एपी जितेंद्र आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)