नई दिल्ली : मेटा की स्वामित्व वाली फेसबुक अपने मैसेंजर लाइट वर्जन को हटाने जा रहा है। (Facebook Massenger Lite New Version) फेसबुक के मुताबिक़ यह उनका लाइट वर्जन मैसेंजर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब अक्टूबर से इस लाइट सेवा को बंद कर दी जाएगी। फिलहाल प्ले स्टोर पर इसके 760 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। हालाँकि इससे पहले ही गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। वही जिनके फोन पर यह एप्प डाउनलोडेड है वह 18 सितम्बर के बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
मेटा के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, “21 अगस्त से, एंड्रॉयड के लिए मैसेंजर लाइट एप का उपयोग करने वाले यूजर्स मैसेंजर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए मैसेंजर या एफबी लाइट का उपयोग कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मेटा ने साल 2016 में अपने मैसेजिंग एप लाइट को पेश किया था। यह एफ कम-पावर प्रोसेसिंग वाले एंड्रॉयड डिवाइस में कम स्पेस के साथ चैटिंग की सुविधा देता है। हालांकि, एप के साथ यूजर्स को सीमित फीचर्स ही मिलते हैं। बता दें कि मेटा ने iOS के लिए मैसेंजर लाइट लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने इसे 2020 में बंद कर दिया था।
यूक्रेन ने रूस के एक प्रमुख सैन्य ईंधन डिपो पर…
9 hours agoतिब्बत में भूकंपः भीषण ठंड के बीच मलबे में लोगों…
10 hours ago