सिडनी, सात नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की और एक-दूसरे के विकास में सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला।
मंत्री ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सिडनी में सीईओ और व्यापार जगत की हस्तियों से मुलाकात कर दिन की अच्छी शुरुआत हुई। डिजिटल, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण और कौशल में भारत में जारी बदलावों को रेखांकित किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मजबूत व्यापार और निवेश संबंध हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख घटक हैं।’’
जयशंकर ने सिडनी में न्यू साउथ वेल्स की संसद में प्रवासी समुदाय के सदस्यों, सांसदों और भारत के मित्रों से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी को मजबूत बनाने में भारतीय समुदाय के सक्रिय योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।’’
जयशंकर ने सिडनी स्थित एक स्वतंत्र थिंक टैंक ‘लोवी इंस्टीट्यूट’ में विदेशी मामलों और रणनीति विशेषज्ञों के साथ चर्चा में भी भाग लिया।
भाषा देवेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इथियोपिया में ट्रक के नदी में गिरने से 66 लोगों…
3 hours ago