पाकिस्तानी तालिबान के पुराने गढ़ में विस्फोट, दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत |

पाकिस्तानी तालिबान के पुराने गढ़ में विस्फोट, दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत

पाकिस्तानी तालिबान के पुराने गढ़ में विस्फोट, दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 07:46 PM IST, Published Date : November 14, 2024/7:46 pm IST

पेशावर, 14 नवंबर (एपी) पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को एक घर में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम दो बच्चों और पांच संदिग्ध उग्रवादियों की मौत हो गई। जिस जगह यह विस्फोट हुआ, वह इलाका कभी पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस प्रमुख इरफान खान ने बताया कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मीर अली शहर में तड़के हुआ जब कमांडर रसूल जान नामक एक आतंकवादी अपने घर पर एक कार में बम लगा रहा था।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी तालिबान के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मारे गए उग्रवादियों के शवों को बाहर निकाला। बाद में अधिकारियों को विस्फोट के कारण ढह गए घर के मलबे से दो बच्चों के शव मिले।

खान ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास के कई घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और महिलाओं सहित 14 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कार बम का इस्तेमाल उस क्षेत्र में हमले के लिए किया जाना था, जहां पाकिस्तानी तालिबान और अन्य उग्रवादी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।

खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर-पश्चिमी प्रांत का शहर मीर अली अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। इस इलाके में पाकिस्तानी तालिबान और अन्य उग्रवादी अक्सर आत्मघाती बम धमाकों तथा हिंसक घटनाओं में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।

एपी शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)