Explosion in oil tanker, more than 50 people died

तेल टैंकर में विस्फोट, 53 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

हैती में तेल टैंकर में विस्फोट, 50 से अधिक लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: December 14, 2021 9:46 pm IST

पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती), 14 दिसंबर (एपी) हैती में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने मंगलवार को कहा कि विस्फोट सोमवार देर रात कैप-हैतीयन शहर में हुआ। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से अत्यंत दुखी हैं।हेनरी ने ट्वीट किया, ‘‘इस हादसे में मारे गए लोगों की याद में पूरे क्षेत्र में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाएगा, जिससे पूरा हैती राष्ट्र शोक में है।’’ उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद के लिए फील्ड अस्पतालों की मदद ले रहा है। विस्फोट के घंटों बाद भी दर्जनों शव सड़क पर पड़े थे। उनके आसपास कुछ लोग खड़े थे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Read more : लोहे की रॉड से छात्रा की पिटाई करने वाला शिक्षक निलंबित, DEO ने की कार्रवाई 

पुलिस की ओर से घटना का तत्काल कोई और विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। कैप-हैतीयन के डिप्टी मेयर पैट्रिक अल्मोनर ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 53 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में पास के लगभग 20 घर जल गए। उन्होंने कहा कि मरने वालों की की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घरों में मरने वाले लोगों की अभी तक गिनती नहीं हुई है। ले नोवेलिस्टे अखबार ने जानकारी दी कि हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में आवश्यक चीजों की भारी कमी है।

Read more : इस राज्य में फिर मिले ओमीक्रॉन के 8 नए मरीज, मचा हड़कंप, संक्रमितों की नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री  

डॉक्टर कैलहिल ट्यूरेन ने अखबार से कहा, ‘‘हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।’’ कैप-हैतीयन में काम करने वाले सिविल इंजीनियर डेव लारोज़ ने बताया कि वह रात लगभग एक बजे गाड़ी चला रहे थे कि तभी उन्हें एम्बुलेंस वाहन आते दिखे और सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लारोज़ ने कहा कि कुछ लोग घटना के बाद ट्रक से और सड़क से बाल्टियों में भरकर तेल अपने घर ले जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश जिस दौर से गुजर रहा है, वह अत्यंत दुखद है।’’ तेल टैंकर में विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब हैती को ईंधन की भारी कमी और इसके दामों में लगातार जारी वृद्धि जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। हैती के पूर्व प्रधानमंत्री क्लॉड जोसफ ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं अत्यंत दुखी हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

 
Flowers