भारतीय चिकित्सकों के लिए ‘ग्रीन कार्ड’ की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए: एएपीआई प्रमुख डॉ. कथुला |

भारतीय चिकित्सकों के लिए ‘ग्रीन कार्ड’ की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए: एएपीआई प्रमुख डॉ. कथुला

भारतीय चिकित्सकों के लिए ‘ग्रीन कार्ड’ की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए: एएपीआई प्रमुख डॉ. कथुला

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 10:54 AM IST
,
Published Date: October 6, 2024 10:54 am IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, छह अक्टूबर (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल के चिकित्सकों के एक प्रमुख संगठन के अध्यक्ष ने आगामी चुनाव के बाद सरकार बनाने वाले अमेरिकी प्रशासन से आव्रजन एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधारों को प्राथमिकता देने और भारत के चिकित्सा पेशेवरों के लिए ‘ग्रीन कार्ड’ जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आह्वान किया है।

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।

‘अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन’ (एएपीआई) के अध्यक्ष डॉ. सतीश कथुला ने ‘पीटीआई’ से एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि सभी लोगों की स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करना, आव्रजन और वीजा, चिकित्सा में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल, विविधता और भेदभाव का विरोध- ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें अगले ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) प्रशासन को प्राथमिकता देनी चाहिए।

एएपीआई 1982 में स्थापित किया गया था। यह अमेरिका में भारतीय मूल के 1,20,000 से अधिक चिकित्सकों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाला सबसे बड़ा जातीय चिकित्सा संगठन है।

कथुला ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ऐसे कई चिकित्सक हैं जिनके पास 15-20 साल से अमेरिका में रहने के बाद भी एच-1बी कार्य वीजा ही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन्हें ‘ग्रीन कार्ड’ देने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना होगा ताकि वे अमेरिका में रह सकें और अपने वीजा की स्थिति की चिंता किए बिना अपना काम जारी रख सकें।’’

उन्होंने कहा कि इनमें से कई चिकित्सक देश में ऐसे स्थानों पर सेवाएं दे रहे हैं जहां चिकित्सकीय सेवाओं की पहुंच बहुत कम है।

एच-1बी कार्य वीजा पर रह रहे हजारों चिकित्सक ऐसे स्थानों पर सेवाएं दे रहे हैं जहां स्थानीय चिकित्सक जाना नहीं चाहते।

कथुला ने कहा, ‘‘अगर वे (एच-1बी वीजा धारक चिकित्सक) वास्तव में चले जाते हैं, तो कुछ शहरों में पूरी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी, इसलिए हमें ‘ग्रीन कार्ड’ जारी करने की प्रक्रिया को वास्तव में तेजी से आगे बढ़ाना होगा और इसे प्राथमिकता देनी होगी। सत्ता में आने वाली किसी भी सरकार को समझना चाहिए कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

कथुला ने कहस, ‘‘(ग्रीन कार्ड जारी करते समय) उन लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जो बीमार लोगों की वास्तव में देखभाल कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका में हर सातवें मरीज का उपचार भारतीय मूल का कोई चिकित्सक कर रहा है।

एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को ऐसे विशेष व्यवसायों में विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है, जिनके लिए तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers