नई दिल्ली। अमेरिका, ब्राजील, भारत और मैक्सिको ऐसे देश हैं जहां कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 7 लाख को पार कर गया है। विश्व भर में हर 24 घंटे में 5900 लोग कोरोना से जान गंवा रहे हैं। यानी एक घंटे में औसतन 247 लोग या हर 15 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है।
पढ़ें- बीजेपी नेता और सरपंच सज्जाद अहमद को आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या
अमेरिका और लैटिन अमेरिका कोरोना वायरस के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहे हैं। दोनों ही देश भीषण कोरोना संकट से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।शुरुआत में लैटिन अमेरिका में कोरोना का प्रसार धीमी गति से हो रहा था। लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र की 10 करोड़ आबादी स्लम में रहती है।
पढ़ें- नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई, 5 की मौत, 10 अब भी लापता
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, बोलिविया, सुडान, इथियोपिया, बुल्गारिया, बेल्जियम और इजरायल जैसे देश बीते वक्त में कोरोना पर काबू पाते दिखे थे, लेकिन अब इन देशों में भी एक दिन में रिकॉर्ड केस सामने आए हैं।
पढ़ें- प्रधानमंत्री जो राम नगरी पहुंचकर भी नहीं कर सके रामलला के दर्शन, 70…
अमेरिका के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने सोमवार को कहा था कि जिन अमेरिकी राज्यों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां फिर से लॉकडाउन लागू करने पर विचार करना चाहिए।
गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 30 लोगों की…
2 hours ago