बैंकॉक, 20 दिसंबर (एपी) पश्चिम म्यांमा में एक शक्तिशाली जातीय सशस्त्रसमूह ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने सत्तारूढ़ सेना के खिलाफ युद्ध में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
अराकान सेना द्वारा रखाइन प्रांत में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रीय सैन्य मुख्यालय पर कब्जे को पूरे राज्य पर कब्जे की दिशा में आगे एक कदम माना जा रहा है। यह लक्ष्य म्यांमा के अन्य हिस्सों में अन्य कई विद्रोही समूहों में से किसी ने भी हासिल नहीं किया है।
रखाइन म्यांमा के राष्ट्रव्यापी गृहयुद्ध का केंद्र बिंदु बन गया है, जिसमें लोकतंत्र समर्थक गुरिल्ला और स्वायत्तता की मांग करने वाले जातीय अल्पसंख्यक सशस्त्र बल देश के सैन्य शासकों से लड़ रहे हैं, जिन्होंने 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को हटाने के बाद सत्ता संभाली थी।
एपी वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)