राष्ट्रीय उद्यान के भीतर हवाई के किलाहआ ज्वालामुखी में विस्फोट |

राष्ट्रीय उद्यान के भीतर हवाई के किलाहआ ज्वालामुखी में विस्फोट

राष्ट्रीय उद्यान के भीतर हवाई के किलाहआ ज्वालामुखी में विस्फोट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: September 30, 2021 11:03 am IST

Eruption at Hawaii’s Kilaha volcano

होनोलूलू, 30 सितंबर (एपी) हवाई के बिग आईलैंड पर स्थित पृथ्वी पर सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक के भीतर विस्फोट हो रहा है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अधिकारियों ने बुधवार को पुष्टि की कि ज्वालामुखी के शिखर पर किलाऊआ के हलेमौमऊ क्रेटर में विस्फोट शुरू हो गया है।

विस्फोट आबादी वाले क्षेत्र में नहीं हो रहा है और पूरी तरह से हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर समाहित है।

ज्वालामुखी का अलर्ट स्तर ‘चेतावनी’ तक बढ़ा दिया गया है और विमानन कोड लाल रंग में बदल दिया गया है।

इससे पहले बुधवार को, अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की गतिविधि में वृद्धि हुई है और जमीन के फूलने का पता चला है और उस समय के अनुसार अलर्ट स्तर बढ़ा दिया गया था।

किलाऊआ में 2018 में एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें सैकड़ों घर नष्ट हो गए थे और हजारों निवासी विस्थापित हो गए थे। उस विस्फोट से पहले, ज्वालामुखी में दशकों से धीरे-धीरे विस्फोट हो रहा था, लेकिन आवासीय क्षेत्रों में नहीं। ज्वालामुखी का वही क्षेत्र जिसमें बुधवार से विस्फोट शुरू हुआ, वह भी दिसंबर में फूटा था और मई तक उसमें विस्फोट होता रहा था।

हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान की प्रवक्ता जेसिका फेराकेन ने बताया कि वह अभी तक उद्यान में नहीं पहुंची हैं, लेकिन उनके सहयोगियों ने क्रेटर शीर्ष के भीतर कुछ लावा छलकने और चमकने की सूचना दी है।

एपी नेहा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)