Elon Musk planning to quit DOGE

Elon Musk planning to quit DOGE: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में आई दरार, भारी विरोध प्रदर्शन के बाद टेस्ला के मालिक ने कर दिया बड़ा ऐलान

Elon Musk planning to quit DOGE: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में आई दरार, भारी विरोध प्रदर्शन के बाद टेस्ला के मालिक ने कर दिया बड़ा ऐलान

Edited By :  
Modified Date: March 30, 2025 / 01:24 PM IST
,
Published Date: March 30, 2025 1:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एलन मस्क का ट्रंप से अलगाव
  • अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी में मस्क और टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन तेज
  • मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर अवैध प्रवासियों को धोखाधड़ी भुगतान के जरिए समर्थन देने का आरोप लगाया

वाशिंगटन डीसी: Elon Musk planning to quit DOGE अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर बैठते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े फैसले लेकर दुनिया के कई देशों को बड़ा झटका दिया है। भारत सहित कई दशों के शेयर बाजार में ट्रंप के फैसले के बाद ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि समय के साथ बाजार ने रिकवरी की है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि टेस्ला के मालिक और डॉज एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप को बड़ा झटका दिया है।

Elon Musk planning to quit DOGE मिली जानकारी के अनुसार एलन मस्क ने ट्रंप का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही वह ट्रंप द्वारा दिए गए अहम पद डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का पद भी छोड़ने जा रहे हैं। मस्क के अचानक लिए इस कदम से अमेरिका में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मस्क ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब वह अमेरिकी घाटे को 1 ट्रिलियन डॉलर तक कम करने का लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

Read More: Best Tourist Place For Summer Vacation: क्या गर्मी की छुट्टियों में है घूमने की प्लानिंग? जानिए भारत की 5 बेहतरीन डेस्टिनेशंस

दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने पद संभालते हुए एलम मस्क को हम पद डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी दिया था। इस पद में काबिज होते ही मस्क ने कई ऐसे फैसले लिए जिसका अब विरोध होने लगा है और लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

एलन मस्क ने अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख का पद छोड़ने का ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब अमेरिका समेत अन्य जगहों पर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अमेरिका के साथ ब्रिटेन से लेकर जर्मनी तक मस्क के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर टेस्ला की कारों में शनिवार को आग लगा दी। प्रदर्शनकारी एलन मस्क की नीतियों का विरोध करते हुए उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। उनका कहना है कि मस्क की नीतियों से कई एजेंसियों पर ताले लग गए और इससे लाखों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

Read More: Weather Update Latest News: मौसम ने फिर बदली करवट, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, विभाग ने जताई संभावना

एलन मस्क ने एक्स पर किए एक पोस्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी पर अमेरिका में अवैध प्रवासियों को आकर्षित करने के लिए आईआरएस रिफंड में धोखाधड़ी भुगतान का आरोप लगाया है। मस्क ने कहा कि इसी वजह से डेमोक्रेट DOGE को रोकना चाहते हैं और वह इसके इतना अधिक खिलाफ हैं। मस्क ने लिखा कि डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर स्थायी एक-पक्षीय बहुमत स्थापित करने के लिए अवैध लोगों को धोखाधड़ी वाले सरकारी भुगतान में सहायता को बढ़ावा दे रही है, जैसा कि उन्होंने कैलिफोर्निया में किया था। जितना अधिक आप इसकी जांच करेंगे, उतना ही अधिक और चौंकाने वाली चीजें खुलकर सामने आएंगी।

 

 

 

एलन मस्क ने ट्रंप का साथ क्यों छोड़ा?

एलन मस्क ने ट्रंप का साथ छोड़ने का स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन यह कदम DOGE की नीतियों के खिलाफ बढ़ते विरोध और उनकी कंपनियों पर दबाव के बीच आया है।

DOGE क्या है और मस्क ने इसमें क्या किया?

DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी, ट्रंप द्वारा बनाया गया एक विभाग है, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्च कम करना है। मस्क ने इसमें कटौती के कई कड़े फैसले लिए, जिससे विरोध शुरू हुआ।

मस्क के खिलाफ प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं?

प्रदर्शनकारी मस्क की नीतियों को सरकारी एजेंसियों के बंद होने और नौकरियों में कटौती का जिम्मेदार मानते हैं, जिससे उनकी कंपनियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ा है।

मस्क ने डेमोक्रेट्स पर क्या आरोप लगाया?

मस्क ने डेमोक्रेट्स पर अवैध प्रवासियों को धोखाधड़ी भुगतान के जरिए आकर्षित करने और एक-पक्षीय बहुमत बनाने की कोशिश का आरोप लगाया।

मस्क के इस्तीफे का ट्रंप प्रशासन पर क्या असर होगा?

मस्क के इस्तीफे से ट्रंप प्रशासन की सरकारी खर्च कटौती की योजना प्रभावित हो सकती है, साथ ही उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ सकते हैं।