फर्जी खबर फैलाने, न्याय प्रक्रिया बाधित करने के आरोप में ब्राजील में एलन मस्क के खिलाफ जांच शुरू |

फर्जी खबर फैलाने, न्याय प्रक्रिया बाधित करने के आरोप में ब्राजील में एलन मस्क के खिलाफ जांच शुरू

फर्जी खबर फैलाने, न्याय प्रक्रिया बाधित करने के आरोप में ब्राजील में एलन मस्क के खिलाफ जांच शुरू

Edited By :  
Modified Date: April 8, 2024 / 09:38 AM IST
,
Published Date: April 8, 2024 9:38 am IST

रियो डी जिनेरियो, आठ अप्रैल (एपी) ब्राजीलियाई उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने जाने माने कारोबारी एलन मस्क को फर्जी खबरों के प्रसार के संबंध में जारी जांच के दायरे में शामिल किया और न्याय प्रक्रिया में बाधा पैदा करने के आरोप में उनके खिलाफ रविवार देर रात एक अलग जांच शुरू की।

न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी. मोरेस ने अपने फैसले में कहा कि मस्क ने शनिवार को शीर्ष अदालत की कार्रवाइयों के संबंध में एक सार्वजनिक ‘‘दुष्प्रचार अभियान’’ चलाना शुरू किया जो रविवार को भी जारी रहा।

न्यायाशीध ने यह टिप्पणी मस्क के खासकर उस बयान पर की कि उनकी सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ कुछ खातों पर रोक लगाने के न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करेगी।

डी. मोरेस ने लिखा, ‘‘ब्राजील की न्याय प्रणाली में बाधा डालने का निंदनीय आचरण, अपराध को उकसाना, अदालत के आदेशों की अवज्ञा की सार्वजनिक धमकी और भविष्य में (सोशल मीडिया) मंच से सहयोग की कमी-ये ऐसे तथ्य हैं जो ब्राजील की संप्रभुता का अनादर करते हैं।’’

निर्णय के अनुसार, कथित तौर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक फर्जी खबरें फैलाने वाले एवं डिजिटल मिलिशिया के रूप में जाने जाने वाले लोगों के एक नेटवर्क के खिलाफ जांच के तहत ‘एक्स’ को जानबूझकर आपराधिक उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के आरोप में मस्क के खिलाफ जांच की जाएगी।

एपी सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers