यहां आठ स्कूली शिक्षकों की गोली मारकर हत्या, सांप्रदायिक हिंसा की आशंका |

यहां आठ स्कूली शिक्षकों की गोली मारकर हत्या, सांप्रदायिक हिंसा की आशंका

पाकिस्तान में आठ स्कूली शिक्षकों की गोली मारकर हत्या, Eight school teachers shot dead in Pakistan

Edited By :  
Modified Date: May 4, 2023 / 11:07 PM IST
,
Published Date: May 4, 2023 10:35 pm IST

attack on teacher in pakistan: पेशावर, । पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी कबायली जिले में बृहस्पतिवार को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में आठ स्कूली शिक्षकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह हमले संभावित सांप्रदायिक हिंसा के हो सकते हैं।

पुलिस के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ऊपरी कुर्रम जनजातीय जिले के पाराचिनार मुख्यालय में शालोजान रोड पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने तेरी मेंगल जनजाति (सुन्नी जनजाति) से संबंध रखने वाले मुहम्मद शरीफ नामक एक शिक्षक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

read more: Manipur violence पर अमित शाह ने की उच्चतरीय बैठक, सेना के साथ BSF, CRPF और असम राइफल्स तैनात 

पुलिस ने कहा कि इस घटना से टेरी मेंगल आदिवासियों ने शरीफ की हत्या का बदला लेने के लिए उसी जिले के सरकारी तेरी मेंगल हाई स्कूल के स्टाफ रूम पर धावा बोल दिया और तोरी जनजाति (शिया जनजाति) के सात शिक्षकों की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि सभी शिक्षक अपनी परीक्षा ड्यूटी करने के लिए स्कूल में थे। इस हमले के बाद हमलावर फरार हो गए।

read more:CGPSC recruitment 2023 : वन विभाग के 211 पदों के लिए 563 उम्मीदवारों का चयन, 18 मई से 3 जून के बीच होगा इंटरव्यू 

किसी समूह या व्यक्ति ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह क्षेत्र सुन्नियों और शियाओं के बीच सांप्रदायिक संघर्ष के लिए जाना जाता है।