ह्यूस्टन, छह नवंबर (एपी) अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह के दौरान भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे उस समय हुआ जब संगीत समारोह में रैपर-गायक ट्रेविस स्कॉट अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। उसी दौरान लोगों की एक भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी।
सैमुअल पेना ने कहा, “ भीड़ के मंच की ओर बढ़ने के कारण लोग घबरा गए और भगदड़ मच गयी, जिसके कारण लोग घायल होने लगे। घबरा कर लोग गिरने लगे, जिसके कारण हालात और खराब हो गए।” इस हादसे के बाद संगीत समारोह को तत्काल रद्द कर दिया गया।
read more: भाकर और फोरोगी ने प्रेसिडेंट्स कप एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता
अधिकारियों ने 17 लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से 11 लोगों को दिल का दौरा पड़ा था। हादसे में घायल कई लोगों का एनआरजी पार्क में ही अस्थायी अस्पताल बनाकर इलाज किया गया। पेना के मुताबिक इस संगीत समारोह में करीब 50 हजार लोग मौजूद थे।
इमरान खान की पार्टी ने हिंसा मामलों की जांच की…
13 hours ago