दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 19 जनवरी (एपी) युद्ध विराम के लागू होने में देरी के बीच गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए।
गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल ने रविवार के हमले में हताहतों की पुष्टि की है। उसने कहा कि यह हमला तब हुआ जब युद्धविराम को निर्धारित समय पर लागू होने में देरी हुई। स्थानीय समयानुसार संघर्षविराम सुबह आठ बजे के करीब लागू होना था।
इजराइल ने कहा कि हमास ने उन बंधकों के नाम न बताकर संघर्ष विराम की शुरुआत में देरी की है जिन्हें रविवार को रिहा किया जाना था। हमास ने नाम जाहिर करने में देरी की वजह तकनीकी कारणों को बताया था।
एपी नोमान प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर इजराइल गाजा संघर्ष विराम समय
17 mins agoखबर हमास बंधक
19 mins agoहमास जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची…
3 hours agoहमास जब तक बंधकों की सूची नहीं देता, तब तक…
3 hours ago