(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 21 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारातियों से भरे एक वाहन (वैन) के नाले में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घटना बृहस्पतिवार देर रात लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर कसूर में हुई। अधिकारियों के अनुसार, वाहन में महिलाओं समेत 10 लोग सवार थे, जो लाहौर में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
उन्होंने कहा कि लौटने के दौरान तेज गति के कारण वाहन सड़क से फिसलकर नाले में गिर गया। वाहन में दो परिवारों के सदस्य सवार थे।
बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर आठ शव बरामद किए और दो घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है।
वाहन के सड़क से फिसलकर नाले में गिरने से पहले ही चालक ने गाड़ी से छलांग लगा दी। हालांकि, पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)