वाशिंगटन, चार सितंबर (एपी) स्वास्थ्य विशेषज्ञों और चिकित्सा संगठनों ने दशकों पुरानी परजीवी नाशक दवा के कोविड-19 के उपचार में बढ़ते इस्तेमाल को रोकने पर जोर दिया है और आगाह किया है कि इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं तथा इस दवा से इलाज में मदद मिलने के सबूत बहुत ही कम हैं।
पढ़ें- देश में फिर एक्टिव केस 4 लाख के पार, 24 घंटे में 42,618 नए मरीज, 330 ने तोड़ा दम
संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रहे अधिकतर अमेरिकी लोग मनुष्यों एवं पशुओं के लिए काम में ली जाने वाली कृमी नाशक दवा ‘आइवरमेक्टिन’ का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बेहद सस्ती होती है।
पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन: भगत, कृष्णा, सुहास फाइनल में, मनोज और तरूण सेमीफाइनल में हारे
संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दवा की अधिकांश पर्चियों पर इसका (आइवरमेक्टिन दवा का) उल्लेख होने और इसके ओवरडोज पर चिंता जतायी है। संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद यह दवा कोविड-19 के उपचार के लिए उत्तर पश्चिम अरकंसास में एक जेल के कैदियों को भी दी गई।
पढ़ें- मनीष नरवाल बनना चाहते थे फुटबॉलर, दिव्यांगता की चुनौतियों को परास्त कर बने ‘गोल्ड विजेता’
बुधवार को पॉडकास्टर जो रोगन ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने यही दवा ली है। रोगन कोविड-19 रोधी टीके के खिलाफ हैं। आइवरमेक्टिन को रिपलब्लिकन पार्टी के सांसद, कुछ रूढ़ीवादी टॉक शो के मेजबान और कुछ डॉक्टर बढ़ावा दे रहे हैं।