इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने दौर के सबसे बुरे आर्थिक संकट में फंसा हुआ है। आसमान छूती महंगाई और कर्ज तले दबी अर्थव्यवस्था के बीच यहां की जनता त्राहिमाम कर रही है। जरूरी सामानों की कीमत पर फैसला सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुका है। फिलहाल देश में देश में आटा 800 पाकिस्तानी रुपये किलो और तेल 900 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो चुका है। आलम यह है कि एक रोटी के लिए पाकिस्तानियों को लगभग 25 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
तेल की लूटपाट
बढ़ाते कीमतों के बीच अब पाकिस्तान से खाने के सामनों के लूटपाट की ख़बरें भी सामने आने लगी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एआरवाई ने बताया कि कराची पुलिस ने कुकिंग ऑयल लूटने वाले एक 3 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह गिरोह खाना पकाने के तेल का स्टॉक ले जाने वाली मालवाहक गाड़ी को निशाना बनाता था। कराची पुलिस ने गुरुवार को गार्डन मुख्यालय के पास छापेमारी के दौरान गिरोह के 5 से अधिक संदिग्धों के नाम का खुलासा किया।
सबसे निचले स्तर पाकिस्तानी रुपया
खाद्य संकट पर जारी वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और सिंध प्रांत में भोजन की काफी कमी हो गई है। खाद्य और ईंधन की कीमत में वृद्धि, सूखे की स्थिति, पशुओं की बीमारियों और बेरोजगारी की समस्या ने महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पुनरुद्धार कार्यक्रम में देरी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था और भी चरमरा गई।