अंकारा, 16 अक्टूबर (एपी) पूर्वी तुर्किये में बुधवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
सरकारी आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी या एएफएडी के अनुसार, 5.9 तीव्रता का भूकंप मालाट्या प्रांत के काले शहर में पूर्वाह्न 10 बजकर 46 मिनट पर आया।
‘हेबरतर्क’ टेलीविजन की खबर के अनुसार भूकंप का असर निकटवर्ती शहरों दियारबाकिर, एलाजिग, एर्जिनकन और टुन्सेली में भी महसूस किया गया।
मालाट्या के मेयर सामी एर ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ को बताया, ‘‘हमें अब तक किसी भी समस्या की कोई सूचना नहीं मिली है।’’ उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी दूरदराज के इलाकों में संभावित नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
‘हैबरतर्क’ की खबर के अनुसार पूरे क्षेत्र में लोग दहशत में घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए।
मालाट्या उन 11 प्रांतों में से एक था जो पिछले साल तुर्किये और उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्सों में आए जबरदस्त भूकंप से तबाह हो गया था।
एपी
देवेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)