दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप |

दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप

दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 10:03 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 10:03 pm IST

तोक्यो, 13 जनवरी (एपी) दक्षिण-पश्चिमी जापान में सोमवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी।

भूकंप के बाद सुनामी की आशंका के कारण लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया, लेकिन बाद में सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई।

किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर कुछ तटीय क्षेत्रों के निवासियों को वहां से हटने को कहा गया।

भूकंप के बाद मियाजाकी स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गईं, जिससे यात्री वहां काफी देर तक फंसे रहे।

एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 19 मिनट पर भूकंप आने के तुरंत बाद, दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में मियाजाकी प्रांत के साथ-साथ पास के कोची प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। बाद में सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई।

एजेंसी के अधिकारी शिगेकी आओकी ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को अगले हफ्ते, ख़ास तौर पर अगले दो या तीन दिन में भूकंप के और झटकों के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है।

मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे दक्षिण-पश्चिमी मुख्य द्वीप क्यूशू का पूरा क्षेत्र हिल उठा।

भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ पर स्थित होने के कारण जापान में अक्सर झटके महसूस किए जाते हैं।

सार्वजनिक प्रसारक ‘एनएचके टीवी’ ने कहा कि भूकंप के 30 मिनट के भीतर एक मीटर तक ऊंची लहरें उठीं। रिपोर्ट के अनुसार, मियाजाकी बंदरगाह पर 20 सेमी की लहरें उठीं। ‘एनएचके’ के फुटेज में यातायात सामान्य दिखा। बिजली आपूर्ति भी सामान्य है। परमाणु संयंत्रों के लिए भी किसी तरह का खतरा पैदा नहीं हुआ।

एपी आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers