पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं |

पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

:  
Modified Date:  November 28, 2024 / 06:48 PM IST
,
Published Date:  November 28, 2024 6:48 pm IST

इस्लामाबाद, 28 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच सीमा क्षेत्र के पास था और इसकी गहराई 212 किलोमीटर थी।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

पाकिस्तान भूकंप संभावित क्षेत्र पर स्थित है और अक्सर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। दो हफ्ते पहले, खैबर पख्तूनख्वा के मिंगोरा और आस-पास के इलाकों में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था और इसकी गहराई 213 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र अफ़गानिस्तान-ताजिकिस्तान क्षेत्र था।

पाकिस्तान में साल 2005 में सबसे घातक भूकंप आया था, जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)