Earthquake In Tibet : इस राज्य में आया भूकंप, घर छोड़कर बाहर निकले लोग, पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए झटके

Earthquake In Tibet : भारत की सीमा से लगे तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 12:57 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 12:57 PM IST

नई दिल्ली: Earthquake In Tibet : देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। आज एक बार फिर भारत की सीमा से लगे तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही। भूकंप का केंद्र ज़िज़ांग क्षेत्र में 34.31 अक्षांश और 82.05 देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटके भारत के लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश सहित कई सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें : RJD Manifesto Parivartan Patra : 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी, 5 नए एयरपोर्ट, तेजस्वी यादव ने ‘परिवर्तन पत्र’ जारी करते किया बड़ा ऐलान

लोगों में दहशत का माहौल

Earthquake In Tibet : अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र तिब्बत में था, जिसका असर भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस हुआ। हिमालयी क्षेत्र भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में कई बड़े भूकंप आ चुके हैं, जिनसे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp