Earthquake in Afghanistan: म्यांमार के बाद अब यहां भूकंप के झटके से कांपी धरती.. एक नहीं दो बार महसूस किए गए झटके, दहशत में आए लोग |

Earthquake in Afghanistan: म्यांमार के बाद अब यहां भूकंप के झटके से कांपी धरती.. एक नहीं दो बार महसूस किए गए झटके, दहशत में आए लोग

Earthquake in Afghanistan: म्यांमार के बाद अब यहां भूकंप के झटके से कांपी धरती.. एक नहीं दो बार महसूस किए गए झटके, दहशत में आए लोग

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2025 / 03:56 PM IST
,
Published Date: March 29, 2025 3:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अफगानिस्तान में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए
  • पहला भूकंप सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर आया
  • भूकंप का केंद्र काबुल से लगभग 280 किलोमीटर दूर स्थित था

Earthquake in Afghanistan: नई दिल्ली। अफगानिस्तान में शनिवार तड़के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि, पहला भूकंप सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 4.3 आंकी गई, जबकि दूसरा झटका सुबह पांच बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.7 थी।

Read More: Myanmar Earthquake Latest Update: 1000 से ज्यादा मौतें.. 2376 लोग जख्मी, भूकंप से म्यांमार में भारी तबाही, ये वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

भूकंप का केंद्र काबुल से लगभग 280 किलोमीटर दूर स्थित था और इनकी गहराई 180 किलोमीटर से अधिक थी। अफगानिस्तान में एक के बाद एक आए दो भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। कई इलाकों में तो लोग अपने घरों से बाहर आए गए।

Read More: Insert Stick on Ladies Private Part: जेठ-जेठानी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, इस बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ था विवाद

Earthquake in Afghanistan: बता दें कि इससे, एक दिन पहले म्यांमार में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे, जिनसे बड़े पैमाने पर तबाही मची थी। भूकंप का असर थाईलैंड के बैंकॉक तक देखा गया था, जहां निर्माणाधीन 30 मंजिला एक इमारत ढह गई थी, जबकि कई ऊंची इमारतों के हिलने से लोगों में दहशत फैल गई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 1002 लोगों की मौत हो चुकी है और 1670 जख्मी हैं। म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।

 

अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र कहां था और इसके बाद कितने और झटके आए?

भूकंप का केंद्र काबुल से लगभग 280 किलोमीटर दूर स्थित था और दो झटके महसूस किए गए।

भूकंप का तीव्रता कैसे मापी जाती है?

भूकंप की तीव्रता रिचटर स्केल पर मापी जाती है, जो भूकंप की ताकत और इसके प्रभाव को दर्शाता है।

भूकंप से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, और अपने सिर और गर्दन को ढकें। भवनों से दूर रहें और बाहर खुली जगह पर जाएं।