Powerful earthquake पोर्ट-औ-प्रिंस (हैती), 15 अगस्त (एपी) दक्षिणपश्चिम हैती में शनिवार को 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने से इमारतें भरभरा कर गिर गई और कम से कम 304 लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 1,800 लोग घायल हैं। प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कहा कि ऐसे स्थानों पर मदद भिजवा रहे हैं जहां पर शहर तबाह हो चुके हैं और अस्पताल मरीजों से भर गए हैं।
पढ़ें- Independence day 2021 : कोरोना संकट पर बोले PM मोदी, अगर वैक्सीन नहीं होती तो..
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण की ओर से कहा गया कि भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट औ प्रिंस से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर है। भूकंप के कारण बहुत बड़े पैमाने पर तबाही मची है, तूफान भी इस ओर बढ़ रहा है।
हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की ओर से ट्विटर पर बताया गया कि मृतक संख्या 304 है और सबसे ज्यादा हताहत देश के दक्षिण में हुए हैं। एजेंसी ने कहा कि अस्पतालों में घायलों को लाने का सिलसिला जारी है।
पढ़ें- पड़ोसी मुल्क में हुआ ग्रेनेड हमला, महिलाएं, बच्चे समेत 9 लोगों की मौत, कई घायल
प्रधानमंत्री ने पूरे देश में एक महीने की आपात स्थिति की घोषणा की है और कहा है कि जब तक क्षति का आकलन नहीं हो जाता तब तक वह अंतरराष्ट्रीय मदद नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ शहर तो पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं।
पढ़ें- टॉयलेट में गुजारा कर रहा पांच सदस्यीय परिवार, सीएम-कलेक्टर से लगा चुके हैं आवास के लिए गुहार
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस और प्रभावित इलाकों के अस्पताल घायलों का ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने इस समय हैती के लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘‘जरूरतें बहुत अधिक हैं। हमें घायलों की देखरेख करनी होगी, भोजन, सहायता, अस्थायी शरण एवं मनोवैज्ञानिक समर्थन देना होगा।’’
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं…
2 hours agoशांत लोग भी गाड़ी चलाते समय गुस्सा हो सकते हैं,…
3 hours ago