लंदन, दो फरवरी (भाषा) ब्रिटेन के ‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग’ प्रिंस एडवर्ड की तीन दिवसीय भारत यात्रा रविवार को शुरू हो गई। बकिंघम पैलेस ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी।
महाराजा चार्ल्स तृतीय के सबसे छोटे भाई एडवर्ड अपने दिवंगत पिता प्रिंस फिलिप द्वारा 1956 में शुरू किए गए ‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग इंटरनेशनल अवॉर्ड’ के प्रचार-प्रसार के लिए मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे।
यह पुरस्कार भारत में ‘इंटरनेशनल अवॉर्ड फॉर यंग पीपुल’ (आईएवाईपी) के रूप में दिया जाता है।
बयान में कहा गया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच साझा संबंधों के जश्न के क्रम में ‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग’ दो फरवरी से चार फरवरी तक भारत यात्रा पर हैं।
बकिंघम पैलेस ने कहा कि इस दौरान वह पुरस्कार प्राप्त करने वाले युवाओं, भारतीय शिक्षा और व्यापार जगत की हस्तियों तथा परमार्थ कार्य से जुड़े लोगों से मिलेंगे।
बयान के अनुसार, भारत में 1962 में संबंधित पुरस्कार की शुरुआत के बाद इसने देशभर के 325 स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के 1,50,000 से अधिक छात्रों की मदद की है।
भाषा नेत्रपाल पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)