Economic crisis in Pakistan

फलों के दाम ने बिगाड़ा रमजान महीने का स्वाद, 400 रुपये दर्जन के ऊपर बीक रहे ये फल

फलों के दाम ने बिगाड़ा रमजान महीने का स्वाद, 400 रुपये दर्जन के ऊपर बीक रहे ये फल Rise in the prices of fruits in the month of Ramadan

Edited By :  
Modified Date: April 12, 2023 / 11:34 AM IST
,
Published Date: April 12, 2023 11:28 am IST

Economic crisis in Pakistan: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में रमजान का महीना भी रोजेदारों पर भारी पड़ रहा है। देश में महंगाई का जो तांडव जारी है, उसके चलते उन्हें फलों के भी लाले पड़े हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो उनका रोजा तोड़ना भी मुश्किल होता जा रहा है। हाल ही की बात करें तो एक दर्जन केले 420 रुपये में मिल रहे हैं, संतरा 180 रुपये किलो मिल रहा है। इसके अलावा दूसरे फल और सब्जियां भी आसमान छू रही हैं। सरकार की नाकामी और प्राकृतिक आपदाओं ने यहां ऐसा कोहराम मचाया है, जिससे जिन्ना का मुल्क हाल-फिलहाल उबरता नजर नहीं आ रहा है।

read more: फार्मासिस्ट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, केवल ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल्स 

35 फीसदी से ऊपर पहुंची महंगाई दर

महंगाई दर 35 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है और सरकार का खजाना लगभग खाली हो चुका है। ऐसी स्थिति में शहबाज शरीफ सरकार सामानों का आयात कर पाने में भी नाकाम है और उसे पर्याप्त मदद भी कहीं से नहीं मिल पा रही है। पाकिस्तानी करेंसी की वैल्यू लगातार गिर रही है और पाकिस्तानी रुपया हर दिन नया निचला स्तर छूने का रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। फिलहाल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ये 288 के स्तर पर पहुंच चुका है।

रमजान में केला-सेब 400 रुपये दर्जन के पार

देश में केला 420 रुपये प्रति दर्जन बिक रहा है, तो वहीं सेब का दाम भी 400 रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास पहुंच चुका है। अन्य फलों की बात करें तो संतरा 180 रुपये से 350 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। सिर्फ फलों पर ही नहीं हर रोज किचन में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां खरीदने में लोगों के जेब खाली होती जा रही है। पाकिस्तान में प्याज की कीमत 200 रुपये के करीब चल रही है, तो एक किलो टमाटर का दाम अलग-अलग शहरों में 124 रुपये से लेकर 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। आलू भी कई शहरों में 100 रुपये किलो के करीब बिक रहा है।

Economic crisis in Pakistan: फलों के अलावा इन चीजों के बी दाम बढ़े

दूध 154.84 रुपये प्रति लीटर
ब्रेड 108.50 रुपये (500 ग्राम)
चावल 221.58 रुपये प्रति किलो
आटा 170 रुपये प्रति किलो
अंडा 258 रुपये (12 पीस)
चिकन 559-832 रुपये प्रति किलो

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें