संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के चालक की इजराइली हमले में मौत |

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के चालक की इजराइली हमले में मौत

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के चालक की इजराइली हमले में मौत

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : October 25, 2024/5:16 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, 25 अक्टूबर (एपी) गाजा में फलस्तीनी शरणार्थियों की मदद कर रही संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी के चालक की इजराइली सेना द्वारा किए गए हमले में मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने संवाददाताओं को बताया कि इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में चालक के भाई की भी मौत हो गई और वहां से गुजर रहे तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

इजराइल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत डेनी डेनन ने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र बचाव एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के जिस चालक की मौत हुई है वह हमास कमांडर था जो सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल में हुए हमले में भी संलिप्त था।

यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि चालक का नाम उन 100 कर्मचारियों की सूची में था, जिसे जुलाई में एजेंसी के काम के लिए भेजा गया था। इसको लेकर इजरायल का दावा है ये लोग हमास की सैन्य शाखा के सदस्य हैं। यूएनआरडब्ल्यूए आयुक्त जनरल फिलिप लाजारिनी ने इजराइल से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने का आग्राह किया। बृहस्पतिवार को यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि लाजारिनी को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

मध्य दीर अल-बलाह में यूएनआरडब्ल्यूए के वाहन पर यह हमला संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों के खिलाफ हमले की नवीनतम घटना है। इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में संयुक्त राष्ट्र के 230 से अधिक कर्मचारी इजराइली हमले में मारे जा चुके हैं।

एपी खारी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)