लंदन: Don’t Waste your urine भारत में इन दिनों कोयले की कमी के चलते बिजली की कमी की समस्या पैदा होने का खतरा मंडरा रहा है। कई राज्यों में ब्लैक आउट जैसी समस्याएं पैदा होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इसी बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज कर दी है, जिससे फोन को चार्ज करने के लिए या टीवी चलाने के लिए अब आपको बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैज्ञानिकों का दावा है कि आप अपने यूरिन (Pee Power) से बिजली पैदा कर घर में जितनी चाहे, बिजली पैदा कर सकेंगे।
Don’t Waste your urine डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक पेशाब से बनने वाली बिजली (Pee Power) पर किया जा रहा वैज्ञानिकों का रिसर्च कामयाब हो गया है। इसके साथ ही लोगों को भविष्य में सौर ऊर्जा और वायु ऊर्जा के साथ ही Pee Power से भी बिजली बनाने का विकल्प मिल जाएगा। ऊर्जा का न केवल यह स्वच्छ विकल्प होगा बल्कि काफी सस्ता भी होगा।
ब्रिटेन के ब्रिस्टल में रिसर्चर की एक टीम ने मानव मल और पेशाब से बनने वाला नया स्वच्छ ऊर्जा ईंधन सेल विकसित किया है। यह सेल मानव अपशिष्ट को बिजली में बदल सकता है। दावा है कि इस सेल से बनी बिजली (Pee Power) से आप पूरे दिन घर को रोशन कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस Pee Power प्रोजेक्ट को 2 साल पहले Glastonbury festival में सबके सामने दिखाया गया था। वहां पर वैज्ञानिकों ने इस बात को प्रूव किया था कि टॉयलेट्स के यूरिन से बिजली पैदा की जा सकती है। इसके बाद यूरिन से बिजली बनाकर मोबाइल फोन, लाइट, टीवी और घरों को रोशन करने के मिशन पर काम शुरू हुआ।
Bristol बायो एनर्जी सेंटर के वैज्ञानिकों के मुताबिक 5 दिनों तक चले फेस्टिवल में आए लोगों ने टॉयलेट में जितना यूरिन किया, उससे 300 वॉट प्रति घंटा बिजली पैदा करने में कामयाबी मिली। दूसरे शब्दों में कहें तो आप यूरिन से बनी इस बिजली से 10 वॉट क्षमता वाले बल्ब 30 घंटे तक रोशन कर सकते थे।
Read More: छत्तीसगढ़: अब 10 नवम्बर तक होगा धान खरीदी पंजीयन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाकात की
8 hours agoट्रंप बाइडन से मिलने के लिए वाशिंगटन पहुंचे
8 hours ago