डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में जीत दर्ज की |

डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में जीत दर्ज की

डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में जीत दर्ज की

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 11:52 AM IST, Published Date : November 6, 2024/11:52 am IST

वाशिंगटन, छह नवंबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ‘स्विंग’ राज्य जॉर्जिया में जीत हासिल की। ट्रंप की इस जीत के साथ 16 निर्वाचक मंडल वोट रिपब्लिकन पार्टी की झोली में फिर से आ गए।

‘स्विंग’ राज्य उन्हें कहा जाता है जहां मतदाताओं की राय बदलती रहती है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2020 में जॉर्जिया में बेहद कम अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि 1996 के बाद से हर दूसरे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी जॉर्जिया में जीतती आई है। ट्रंप ने जॉर्जिया में अपनी 2020 की हार को पलटने की कोशिश की थी जिससे एक राजनीतिक और कानूनी संघर्ष शुरू हो गया और राज्य में उनके खिलाफ अभियोग चलाया गया।

राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी से दो सीनेटर हैं, लेकिन ट्रंप की जीत ने यह साबित किया है कि जॉर्जिया अब भी रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)