PM Modi Congratulated Trump: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, PM मोदी ने जीत पर दी बधाई, कह दी ये बड़ी बात

दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, Donald Trump will become President of America for second time, PM Modi congratulated him on his victory

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 03:09 PM IST

नई दिल्लीः अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बन रही है। वह दूसरी बाद अमेरिका के शीर्ष पद पर काबिज होंगे। ट्रंप ने इससे पहले साल 2016 में डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जीता हासिल की थी, लेकिन 2020 में जो बाइडेन के खिलाफ चुनाव हार गए थे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई दी है।

Read More : Maha Kumbh 2025: ‘जिन्हें सनातन में भरोसा नहीं वो क्यों कर रहे कुंभ जाने की ज़िद’, कुंभ में गैर हिंदुओं के निषेध का कथावाचक देवकीनंदन ने किया समर्थन 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘आपके ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी में हमारा सहयोग फिर नया होगा। हमारे लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए आइए साथ मिलकर काम करते हैं।’

Read More : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, इस दिन से होगी तापमान में गिरावट, पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

चुनाव पर भारत का क्या था रुख

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अमेरिका के पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान उसके साथ अपने संबंधों में ‘लगातार प्रगति’ देखी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों अमेरिका के साथ उसके रिश्ते बेहतर ही होंगे। यहां अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में जयशंकर ने क्वाड के भविष्य के बारे में भी आशा व्यक्त की। क्वाड में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp