डोनाल्ड ट्रंप : अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स |

डोनाल्ड ट्रंप : अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स

डोनाल्ड ट्रंप : अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 06:38 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 6:38 pm IST

(योषिता सिंह)

(फोटो सहित)

न्यूयॉर्क, छह नवंबर (भाषा) डोनाल्ड ट्रम्प एक व्यवसायी, रियल एस्टेट कारोबारी और रियलिटी टीवी स्टार से लेकर देश के इतिहास में पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें अपराधी घोषित किया गया ।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान हत्या के दो प्रयासों से बचने के बाद भी ट्रंप (78) मैदान में मजबूती से डटे रहे और अब अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरा कार्यकाल दिया है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ-साथ कमला हैरिस के कई समर्थकों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ में पहली महिला राष्ट्रपति होने का सपना देखते थे।

वह अब अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स हैं। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पद छोड़ने से लेकर 2024 की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन तक, ट्रंप निरंतर समाचार पत्रों की सुर्खियों और अमेरिकियों के दिमाग पर हावी रहे।

उन्होंने नवंबर 2020 के चुनाव के नतीजों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था लेकिन उस समय जो बाइडन राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। एक स्तब्ध राष्ट्र ने ट्रंप के समर्थकों को छह जनवरी को ‘‘कैपिटल’’ (संसद भवन) पर धावा बोलते भी देखा। दंगों, उपद्रव ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित कर दिया, जहां राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की पुष्टि की प्रक्रिया जारी थी।

वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए तीसरी बार मुकाबले में उतरने के साथ वह कई अभियोगों और आपराधिक मामलों का सामना कर रहे थे तथा न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया। इस तरह वह किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

ग्रैंड जूरी ने उन्हें व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में भी दोषी पाया। उस समय बाइडन-हैरिस की प्रचार टीम ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, जबकि ट्रंप ने इस फैसले को राजनीतिक व्यवस्था में ‘‘धांधली’’ का नतीजा बताया। फिर भी, इनमें से कोई भी बात उनके उत्साही समर्थकों को नहीं रोक सकी, जो उनके और उनकी नीतियों के समर्थन में मजबूती से डटे रहे।

जुलाई में मिल्वौकी में ट्रंप के लिए यह प्रबल समर्थन पूरी तरह से देखने को मिला, जब हत्या के प्रयास की घटना में बच जाने के बाद उनके कान पर पट्टी बंधी हुई थी, तथा वे लगातार तीसरे चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करने को लेकर रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे। पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली में एक हमलावर द्वारा कई गोलियां चलाए जाने के कारण उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लग गई थी।

14 जून, 1946 को क्वींस, न्यूयॉर्क में मैरी और फ्रेड ट्रंप के घर पैदा हुए ट्रंप एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर हैं। डोनाल्ड ट्रंप पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 1968 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के ‘व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स’ से वित्त में डिग्री हासिल की।

वर्ष 1971 में अपने पिता की कंपनी को संभालने के बाद, उन्होंने इसका नाम बदलकर ट्रंप ऑर्गनाइजेशन रख दिया और जल्द ही होटल, रिसॉर्ट, आवासीय और वाणिज्यिक भवन, कैसीनो और गोल्फ कोर्स जैसी परियोजनाओं तक कारोबार का विस्तार किया। ट्रंप ने 2004 में ‘द अप्रेंटिस’ के साथ रियलिटी टीवी में भी हाथ आजमाया, जिसने उन्हें अमेरिका में घर-घर में मशहूर कर दिया।

ट्रंप ने चेक एथलीट और मॉडल इवाना जेलनिकोवा से शादी की, लेकिन 1990 में उनसे तलाक ले लिया। इवाना से उनकी तीन संतानें हैं- डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक। इसके बाद ट्रंप ने 1993 में अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी की, लेकिन 1999 में तलाक हो गया। उनका एक ही बच्चा है, टिफनी। ट्रंप की मौजूदा पत्नी मेलानिया एक पूर्व स्लोवेनियाई मॉडल हैं, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी। उनका एक बेटा है, बैरन विलियम ट्रंप।

ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था।

इस बार का चुनाव अर्थव्यवस्था, अवैध अप्रवास और पश्चिम एशिया तथा यूरोप में युद्धों से जुड़ी चिंताओं की पृष्ठभूमि में हुआ। ट्रंप के समर्थकों ने उन्हें ही इन समस्याओं का समाधान सुझाने वाला व्यक्ति माना।

ट्रंप ने देश की दक्षिणी सीमा का जिक्र करते हुए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्साहित समर्थकों से कहा था, ‘‘मैं देश की सीमा को बंद करके और दीवार निर्माण का काम कार्य पूरा करके अवैध आव्रजन संकट को समाप्त करूंगा। दीवार का अधिकतर हिस्सा मैंने पहले ही बनवा दिया है।’’

उन्होंने संकल्प जताया था कि अगर वह व्हाइट हाउस लौटते हैं, तो ‘‘महंगाई पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।’’ ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पर बधाई दिए जाने के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का वचन दिया था।

ट्रंप ने कहा था, ‘‘मैं, अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में, दुनिया में शांति लाऊंगा और उस युद्ध को समाप्त करूंगा, जिसने इतने सारे लोगों की जान ले ली और अनगिनत निर्दोष परिवारों को तबाह कर दिया। दोनों पक्ष एक साथ आकर एक समझौते पर बातचीत करने में सक्षम होंगे जो हिंसा को समाप्त करेगा और समृद्धि के लिए आगे का रास्ता प्रशस्त करेगा।’’

अगले राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का चार साल का कार्यकाल न केवल यह निर्धारित करेगा कि अमेरिका अपने घरेलू मुद्दों से कैसे निपटता है, बल्कि यह दुनिया में उसकी हैसियत को भी निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)