Donald Trump praised PM Modi in a unique way: न्यूयार्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा चुनाव में फिर से उम्मीदवारी कर रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक पॉडकॉस्ट में न सिर्फ पीएम यदि की तरफ की बल्कि उनकी नक़ल भी उतारी। ट्रम्प ने उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया साथ ही एक अच्छा इंसान भी कहा। ट्रम्प ने पड़ोसी देश पकिस्तान के खिलाफ उनकी सख्ती को देखते हुए उन्हें ‘पूर्ण हत्यारे’ की भी संज्ञा दी।
क्या कहा ट्रम्प ने?
Donald Trump praised PM Modi in a unique way: दरअसल चुनावी प्रचार-प्रसार के सिलसिले में डोनाल्ड ट्रम्प एक पॉडकॉस्ट में पहुंचे थे। उन्होंने वैश्विक नेताओं के आकलन पर किये गए सवाल पर पीएम मोदी को याद किया। ट्रम्प ने कहा, “मैंने ह्यूस्टन टेक्सास में ऐसा किया। स्टेडियम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी… यह इतना खूबसूरत था कि 80,000 लोग पागल हो रहे थे, लेकिन हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं, और हमारे पास ऐसे कई मौके आए जब कोई भारत को धमका रहा था और मैंने कहा कि मुझे मदद करने दीजिए। मैं उन लोगों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करता हूं। मुझे मदद करने दीजिए लेकिन मोदी ने (गुस्से में) कहा कि मैं करूंगा, मै करूंगा… हर जरूरी काम करूंगा। हमने उन्हें सैकड़ों सालों से हराया है। जिस पर मैं चौंक गया क्योंकि मैंने उन्हें कभी गुस्से में नहीं देखा था।”
Former American President Donald Trump in Flagrant podcast describes Prime Minister Modi as the nicest human being but also a total killer.
He added, Modi took him by surprise with his threat of aggressive retaliation against Pakistan, when he said we will handle them, India has… pic.twitter.com/8Q4yIJgngG
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 9, 2024
ब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 22 लोगों…
1 hour agoखबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय 10
2 hours ago