Donald Trump Plane Emergency Landing: कुछ पल के लिए अटक गई थी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सांसें, जब हवा में ही विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Donald Trump Plane Emergency Landing: कुछ पल के लिए अटक गई थी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सांसें, जब हवा में ही विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 09:42 AM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 09:42 AM IST

वा​शिंगटन: Donald Trump Plane Emergency Landing अमेरिका में आगामी दिनों में राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसके चलते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले को लेकर यहां की सियासत में जमकर बवाल देखने को मिला था। सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि हवा में ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते पायलेट ने यह फैसला लिया। फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं।

Read More: No Water Supply In Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी सूचना, इन इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना 

Donald Trump Plane Emergency Landing मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक रैली के लिए मोंटाना के बोजमैन जा रहे थे। इसी दौरान बिलिंग्स के पास उनके प्लेन में खराबी आ गई, जिसमें बाद रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप व उनके चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

Read More: Ladli Behna Yojana ka Paisa: फिर घनघनाएंगे लाडली बहनों के मोबाइल, आज मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, खाते में एक साथ आएंगे इतने पैसे

अधिकारी ने बताया, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप मोंटाना से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट उम्मीदवार टिम शीही के समर्थन में एक चुनाव रैली में हिस्सा लेने के लिए बोजमैन जा रहे थे। मोंटाना में शीही का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा सीनेटर जॉन टेस्टर से है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बिलिंग में उतरने के बाद पूर्व राष्ट्रपति का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह मोंटाना पहुंचकर खुश हैं। हालांकि, उन्होंने वीडियो में घटना के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।

Read More: CG 7th pay commission Latest Update: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की इस बार मनेगी असली राखी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर ये है सरकार की तैयारी 

बता दें, बीते महीने डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में जानलेवा हमला हुआ था। यह हमला तब हुआ जब ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई, जिसके बाद ट्रंप नीचे गिर पड़े थे। हालांकि, हमले के बाद सीक्रेट सर्विस ने उन्हें बाहर निकाला और हमलावर को मार गिराया था।

Read More: Scrap Policy Benefits for New Car: पुराने वाहन बदलकर नई गाड़ी खरीदने वालों को मिलेगी सीधे 25 प्रतिशत की छूट, रक्षाबंधन से पहले सरकार का विशेष ऑफर

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो