अमेरिका: Donald Trump News आगामी दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने को है। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान फायरिंग हुई है। हालांकि, इस गोलीबारी में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Donald Trump News घटना के बाद से ट्रम्प गोल्फ कोर्स के आस-पास FBI और सीक्रेट सर्विस ब्रीफिंग कर रही है। इस घटना की जांच का जिम्मा संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सौंपा गया है। एफबीआई ने कहा कि वह इस घटना की जांच ‘हत्या के प्रयास’ के रूप में कर रहे हैं।
वहीं ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने स्थानीय लॉ प्रवर्तन का हवाला देते हुए कहा कि झाड़ियों में एक एके-47 राइफल मिली है और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।
Again folks!
SHOTS FIRED at Trump Golf Course in West Palm Beach, Florida.
An AK-47 was discovered in the bushes, per local law enforcement. The Trump campaign has released a statement confirming former President Trump is safe.
A suspect has reportedly been apprehended. pic.twitter.com/FwRfrO3v6y
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) September 15, 2024
फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों को इस जांच के बारे में जानकारी दे दी गई है और उन्हें इस बारे लगातार ताजा जानकारी दी जाएगी। व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि उन्हें यह जानकर राहत मिली है कि ट्रंप सुरक्षित हैं।
इस घटना पर अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने चिंता जाहिर की। उन्होंने एक बयान में कहा, मुझे अपनी टीम द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई है। एक संदिग्ध हिरासत में है। मैं सीक्रेट सर्विस और उनके कानून प्रवर्तन भागीदारों के काम की सराहना करता हूं, उनकी सतर्कता और पूर्व राष्ट्रपति और उनके आस-पास के लोगों को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों के लिए।
मुझे राहत है कि पूर्व राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना की सक्रिय जांच चल रही है क्योंकि कानून प्रवर्तन इस बारे में अधिक जानकारी जुटा रहा है कि क्या हुआ था। जैसा कि मैंने कई बार कहा है, हमारे देश में राजनीतिक हिंसा या किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, और मैंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि सीक्रेट सर्विस के पास पूर्व राष्ट्रपति की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी संसाधन, क्षमता और सुरक्षात्मक उपाय हों।
I have been briefed by my team regarding what federal law enforcement is investigating as a possible assassination attempt of former President Trump today. A suspect is in custody, and I commend the work of the Secret Service and their law enforcement partners for their vigilance… pic.twitter.com/na9UmJkEAe
— ANI (@ANI) September 16, 2024
Follow us on your favorite platform: