डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना राज्य में भी जीत दर्ज की |

डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना राज्य में भी जीत दर्ज की

डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना राज्य में भी जीत दर्ज की

:   Modified Date:  November 10, 2024 / 08:43 AM IST, Published Date : November 10, 2024/8:43 am IST

वाशिंगटन, 10 नवंबर (भाषा) अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना राज्य में भी विजयी परचम लहराया।

ट्रंप की 2016 के बाद से एरिजोना में यह दूसरी जीत है इस जीत के साथ ही 11 निर्वाचक मंडल वोट भी उन्हें मिले हैं।

ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान सीमा सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर बात की थी जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस ने महंगाई और अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठाया।

ट्रंप की जीत ने एरिजोना के डेमोक्रेट्स की उम्मीदों को धूमिल कर दिया, जो अपनी बढ़त जारी रखना चाहते थे। एरिजोना पर रिपब्लिकन पार्टी का कब्जा 2018 में खत्म हुआ था।

बाइडन 70 वर्ष में एरिजोना राज्य से जीत दर्ज करने वाले दूसरे डेमोक्रेट नेता बने थे।

भाषा गोला शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)