जिनेवा, 17 सितंबर (एपी) ’डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने मंगलवार को कहा कि उसने 32 वर्षों के बाद रूस में अपना परिचालन बंद कर दिया है।
संगठन ने न्याय मंत्रालय के एक पत्र का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि चिकित्सा सहायता समूह को विदेशी गैर-सरकारी संगठनों के रजिस्टर से हटा दिया गया है।
सहायता समूह को फ्रेंच भाषा में ‘मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स’ (एमएसएफ) के नाम से भी जाना जाता है। उसने कहा कि वह मॉस्को में अपना कार्यालय खोले रखेगा, लेकिन इसके नींदरलैंड के सहयोगी द्वारा किया जाने वाला इसका परिचालन बंद कर दिया गया है। समूह के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि एमएसएफ नीदरलैंड का पंजीकरण वापस ले लिया गया है।
एमएसएफ 1992 से रूस में है और इसने बेघर लोगों और प्रवासियों के लिए सहायता, तपेदिक के उपचार और एचआईवी जैसे संक्रामक रोगों सहित सामान्य स्वास्थ्य देखभाल के लिए कार्यक्रम संचालित किए हैं।
सहायता समूह ने कहा कि उसने 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद 52,000 से अधिक लोगों को सहायता प्रदान की है। ये वे लोग थे जो या तो यूक्रेन से रूस में आए थे या रूस में आंतरिक रूप से विस्थापित हो गए थे।
एपी नोमान नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप
8 hours ago