डीएचएल का मालवाहक विमान लिथुआनिया में एक मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, एक व्यक्ति की मौत |

डीएचएल का मालवाहक विमान लिथुआनिया में एक मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, एक व्यक्ति की मौत

डीएचएल का मालवाहक विमान लिथुआनिया में एक मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, एक व्यक्ति की मौत

:   Modified Date:  November 25, 2024 / 01:00 PM IST, Published Date : November 25, 2024/1:00 pm IST

विलनियस, 25 नवंबर (एपी) पार्सल एवं कूरियर सेवा प्रदान करने वाली जर्मनी की कंपनी डीएचएल का एक मालवाहक विमान सोमवार को सुबह लिथुआनिया की राजधानी के निकट एक मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

लिथुआनिया की लोक प्रसारक ‘एलआरटी’ ने आपातकालीन अधिकारी के हवाले से बताया कि दुर्घटना के बाद दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया और एक को बाद में मृत घोषित कर दिया गया। एलआरटी ने बताया कि विमान हवाई अड्डे के पास दो मंजिला मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

लिथुआनिया हवाई अड्डा प्राधिकरण ने विमान की पहचान ‘‘जर्मनी के लीपजिंग से विलनियस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले डीएचएल मालवाहक विमान के रूप में की।’’ इसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि दमकल सेवा के एक ट्रक सहित विलनियस की आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं।

डीएचएल ग्रुप का मुख्यालय जर्मनी के बॉन में है। हालांकि कंपनी ने घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

डीएचएल विमान का संचालन मैड्रिड स्थित ‘स्विफ्टएयर’ करती है। विमान वाहक कंपनी से तुरंत संपर्क नहीं हो सका।

बोइंग 737 विमान 31 साल पुराना था, जिसे विशेषज्ञ विमान का पुराना ढांचा मानते है, हालांकि मालवाहक उड़ानों के लिए यह असामान्य नहीं है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)