Devastating earthquake in turkey

तुर्कियें में भूकंप के बाद अब शुरू हुई गिरफ्तारियाँ, 600 मामलों में 184 हिरासत में, जाने क्या हैं वजह

Edited By :  
Modified Date: February 26, 2023 / 03:42 PM IST
,
Published Date: February 26, 2023 3:42 pm IST

Devastating earthquake in turkey: तुर्की की सरकार का कहना है कि 6 फरवरी को आए भूकंप में ढह गई इमारतों को लेकर अब 600 से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है। शनिवार को न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने कहा कि बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदारों और मालिकों समेत 184 संदिग्ध लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

सुकमा नक्सल हमले की जगह पर पहुँचे DGP जुनेजा, CRPF के ADG भी रहे साथ, ग्राउंड जीरो पर IBC24 की टीम भी

Devastating earthquake in turkey: सालों से विशेषज्ञ यह चेतावनी दे रहे थे कि भ्रष्टाचार और सरकारी नीतियों के चलते कई नई इमारतें असुरक्षित हैं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया। तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है।

‘हिन्दू राष्ट्र का मतलब मुसलमानों को देश से निकालना नहीं, अलग बुंदेलखड राज्य के लिए भी अभियान चलेगा’ : बागेश्वर धाम

Devastating earthquake in turkey: दो हफ्ते पहले अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ 113 अरेस्ट वारंट जारी किए हैं। तुर्की मीडिया के अनुसार गिरफ्तार होने वाले लोगों में एक शहर का मेयर भी शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers