लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा: अमेरिकी राजनयिक |

लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा: अमेरिकी राजनयिक

लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा: अमेरिकी राजनयिक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 21, 2021 12:40 pm IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 21 अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित एक शीर्ष राजनयिक ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और लगभग 10 लाख रोहिंग्या को शरण देने के लिए अमेरिका बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार की उदारता की सराहना करता है।

पीटर डी हास ने बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपने नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान विदेश संबंध मामलों से संबंधित सीनेट की समिति से कहा कि अमेरिका लगभग पांच दशक से बांग्लादेश का एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और अगर मेरे नाम की पुष्टि हो जाती है तो मैं ऐसी नीतियों को आगे बढ़ाऊंगा जो बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध को प्रगाढ़ बनाएंगी और मुक्त, खुले, परस्पर और सुरक्षित क्षेत्र को बढ़ावा देंगी।’’

उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने आर्थिक विकास, शांति बनाने, जलवायु संकट से निपटने, सार्वजिक स्वास्थ्य और रोहिंग्या शरणार्थी के मुद्दे के स्थायी समाधान खोजने पर मिलकर काम किया है।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers