दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 96 हुई |

दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 96 हुई

दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 96 हुई

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 11:23 AM IST
,
Published Date: December 29, 2024 11:23 am IST

सियोल, 29 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में एक हवाई अड्डे पर उतरते समय एक विमान में आग लग जाने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने यह जानकारी दी।

विमान संभवत: ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण रनवे से फिसलकर एक अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई।

आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि दक्षिणी शहर मुआन के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ‘जेजू एयर’ यात्री विमान 181 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि विमान में सवार कुल 96 लोग मृत पाए गए हैं।

एपी

सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers