दीर अल-बलाह, एक नवंबर (एपी) इजराइल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से पर किए गए हवाई हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर आठ से बढ़कर 24 हो गई है। लेबनान की समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।
पिछले महीने इजराइल और लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद से यह इस क्षेत्र में नवीनतम घातक हमला है।
इजराइल की सेना ने बताया कि लेबनान में उसका अभियान हिजबुल्ला के सैन्य अवसंरचना ढांचे को ध्वस्त करने को केंद्रित है।
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने देश के उत्तर-पूर्व में विभिन्न गांवों में चार हवाई हमलों की सूचना दी है। उसने बताया कि बचाव दल अभी भी बेका घाटी के एक कस्बे यूनीन में एक लक्षित घर के मलबे से जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
बालबेक-हर्मेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने कहा कि इजराइली बमबारी के कारण करीब 60,000 लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।
एपी धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सर्बिया में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से कम से…
47 mins agoदिवाली और बंदी छोड़ दिवस के मौके पर मंदिर और…
49 mins ago