ईरान की कोयला खदान में विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या 50 हुई |

ईरान की कोयला खदान में विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या 50 हुई

ईरान की कोयला खदान में विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या 50 हुई

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 07:13 PM IST, Published Date : September 25, 2024/7:13 pm IST

तेहरान, 25 सितंबर (एपी) ईरान के पूर्वी भाग में कोयला खदान में हुए विस्फोट में घायल एक और श्रमिक की अस्पताल में मौत के बाद बुधवार को इस घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ कर 50 हो गई।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

शनिवार को राजधानी तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित तबास स्थित कोयला खदान में मीथेन गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था।

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि निजी स्वामित्व वाली तबास परवदेह 5 खदान में क्या सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई गई थीं। इस खदान का संचालन मंदानजू कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

ईरान के सरकारी टीवी ने बताया कि 17 घायल खनिकों में से नौ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की बुधवार को मौत हो गई।

विस्फोट में मारे गए 49 श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए थे और बुधवार सुबह अभियान समाप्त कर दिया गया। खदान में जिस वक्त विस्फोट हुआ उस समय वहां 66 खनिक काम कर रहे थे।

एपी शोभना पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)