दीर अल बलाह, सात अप्रैल (एपी) गाजा में इजराइल के हमले के बाद स्थानीय अस्पताल में पिछले 24 घंटे में करीब 57 शव लाये गये हैं, जबकि 137 घायलों का उपचार किया जा रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को अद्यतन आंकड़ों के बाद इजराइल और हमास के बीच लड़ाई में पिछले 18 महीने में अब तक कुल 50,752 फलस्तीनी मारे गये हैं जबकि 115,475 घायल हुए हैं।
मंत्रालय ने मारे गये लोगों के बारे में यह नहीं बताया है कि इसमें कितने सैनिक हैं और कितने आम नागरिक। हालांकि, उसका दावा है कि मारे गये लोगों में से आधे से अधिक महिलायें एवं बच्चे हैं।
इजराइल का कहना है कि उसने लगभग 20,000 आतंकवादियों को मार गिराया है, हालांकि इसका कोई साक्ष्य नहीं दिया है।
एपी रंजन सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)