फरवरी में बांग्लादेश की यात्रा करेंगे डार |

फरवरी में बांग्लादेश की यात्रा करेंगे डार

फरवरी में बांग्लादेश की यात्रा करेंगे डार

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 01:02 AM IST
,
Published Date: January 4, 2025 1:02 am IST

इस्लामाबाद, तीन जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने घोषणा की कि वह फरवरी में बांग्लादेश की यात्रा करेंगे।

यह 2012 के बाद किसी पाकिस्तानी मंत्री की पहली बांग्लादेश यात्रा होगी।

डार ने यह घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के बीच काहिरा में पिछले महीने डी-8 शिखर सम्मेलन से इतर हुई मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद की है।

मीडिया में प्रकाशित खबरों में कहा गया है कि डार एक दशक से अधिक समय में ढाका की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री होंगे। इससे पहले, हिना रब्बानी खार 2012 में ढाका की यात्रा करने वाली पाकिस्तान की आखिरी विदेश मंत्री थीं।

डार ने बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद में पत्रकार वार्ता में कहा कि वह पांच फरवरी को या उसके बाद ढाका की यात्रा पर रवाना होंगे।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers