नई दिल्ली। 326 people died in Cyclone Freddy : दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका के मलावी में Freddy तूफ़ान ने भीषण तबाही मचाई है। इस उष्णकटिबंधीय चक्रवात फ्रेडी ने मलावी में कई जिंदगियां तबाह कर दी है। मलावी में इस चक्रवात ने कम से कम 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में एएफपी समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति के हवाले से बताया कि दक्षिण अफ्रीका में चक्रवात फ्रेडी के धंसने से मलावी में कम से कम 326 लोगों की मौत हो गई है।
At least 326 people have died in Malawi since Cyclone Freddy smashed into southern Africa, triggering flooding and mudslides, reports AFP News Agency citing President
— ANI (@ANI) March 16, 2023
326 people died in Cyclone Freddy : मिली जानकारी के अनुसार इस तूफान में अब तक 326 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों का आंकड़ा समय के साथ-साथ बढ़ता ही जा रहा है। बता दें बारिश और बाढ़ के हालातों के बीच कई सड़कें जमीन में समा गई हैं और सड़क की जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।
बेरूत में इजराइल के हवाई हमलों में 15 लोगों की…
15 hours agoसीओपी 29 में तनाव बढ़ा, कमजोर देशों के दो समूह…
15 hours ago