नई दिल्ली। Cyclone Biparjoy viral video आपने फिल्म बजरंगी भाई जान तो देखा ही होगा। जिसमें चांद नवाब नाम का एक रिपोटर रहता है। जो फिल्म के अंतिम में दिखाई गई थी। जिसकी रिपोर्टिंग से लोगों की हंसी नहीं रूक रही थी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक चैनल का पत्रकार रिपोर्टिंग के दौरान नंदी में कूद जाता है और नदी से ही रिर्पोटिंग करता है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लोकल चैनल का पत्रकार बिपरजॉय की रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है और पाकिस्तान में तूफान की स्थिति को अपने रिर्पोटिंग के माध्यम से समझाता रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पत्रकार ये कहते हुए नजर आ रहा है कि कैमरामैन आपको दिखाएगा कि कैसे किश्तिायों को तूफान के कारण किनारे खड़ा कर दिया है। बस इतना ही कहते हुए वो माइक लेकर पानी में कूद जाता है और पानी से ही उसकी गहराई बताना शुरू कर देता है।
इस वीडियो को देखने के बाद किसी ने इसे बजरंगी भाईजान 2.0 कहा तो..? वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि इसे देखने के बाद मुझे चांद नवाब की वाइब आ रही है।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं।
Pakistan reporter covering #Cyclone#CycloneBiparjoyUpdate pic.twitter.com/5F0NC48L7u
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 14, 2023
खबर अफगान पाक तालिबान
2 hours ago