Cyclone Biparjoy viral video

पाकिस्तान का एक और चांद नवाब! रिपोर्टिंग करने दौरन पानी में कूद गया पत्रकार, बिपरजॉय तूफान को लेकर बताया मौसम का हाल

पाकिस्तान का एक और चांद नवाब! रिपोर्टिंग करते पानी में कूद गया पत्रकार! Cyclone Biparjoy viral video Journalist jumped into the water

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2023 / 02:10 PM IST
,
Published Date: June 15, 2023 2:05 pm IST

नई दिल्ली। Cyclone Biparjoy viral video आपने फिल्म बजरंगी भाई जान तो देखा ही होगा। जिसमें चांद नवाब नाम का एक रिपोटर रहता है। जो फिल्म के अंतिम में दिखाई गई थी। जिसकी रिपोर्टिंग से लोगों की हंसी नहीं रूक रही थी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक चैनल का पत्रकार रिपोर्टिंग के दौरान नंदी में कूद जाता है और नदी से ही रिर्पोटिंग करता है।

Read More: Vande Bharat की छत से टपकने लगा बारिश का पानी? Congress ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा निशाना

Cyclone Biparjoy viral video वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर कई तरह ही प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। किसी वे वीडियो को लेकर कमेंट किया है कि ‘चांद नवाब 2’ तो किसी ने किसी की वीडियो देखने के बाद हंसी नहीं रुक रही है।
आपको बता दें कि भारत के साथ साथ चक्रवात तूफान बिपरजॉय आज यानी 15 जून शाम को पाकिस्तान और गुजरात के तट से टकराएगा। इसको लेकर राज्य और केंद्र अलर्ट हो गए हैं। लगातार समुंदर से तूफानी लहरें उठ रही हैं। जितना खतरा भारत में है उतना ही खतरा पाकिस्तान में होने की संभावना है। इसी तूफान को कवरेज करने के लिए पाकिस्तान के एक पत्रकार गया था। जो ऐसी रिपोर्टिंग की है कि हर तरफ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Biparjoy Cyclone : लगातार बढ़ रहा बिपारजॉय चक्रवात का प्रकोप…! प्रशासन ने 50 हजार लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर, केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लोकल चैनल का पत्रकार बिपरजॉय की रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है और पाकिस्तान में तूफान की स्थिति को अपने रिर्पोटिंग के माध्यम से समझाता रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पत्रकार ये कहते हुए नजर आ रहा है कि कैमरामैन आपको दिखाएगा कि कैसे किश्तिायों को ​तूफान के कारण किनारे खड़ा कर दिया है। बस इतना ही कहते हुए वो माइक लेकर पानी में कूद जाता है और पानी से ही उसकी गहराई बताना शुरू कर देता है।

Read More: Cyclone Biparjoy Update: ‘बिपरजॉय’ का दिख रहा विकराल रूप, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें, इन राज्यों में मचा हाहाकार! 

इस वीडियो को देखने के बाद किसी ने इसे बजरंगी भाईजान 2.0 कहा तो..? वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि इसे देखने के बाद मुझे चांद नवाब की वाइब आ रही है।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें