Covid New Variant: सावधान.. महज 2 हफ्ते में यहां मिले कोरोना के 39 हजार मरीज.. सतर्क हुई सरकार, जारी किये निर्देश

KP.2 कोरोना वायरस के JN.1 वेरिएंट का वंशज है। यह नए म्यूटेशन के साथ ओमिक्रॉन फैमिली का एक सब-वेरिएंट है। KP.2 को FLiRT के नाम से भी जाना जाता है।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 09:00 AM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 09:01 AM IST

सिंगापुर: कोरोना के नए वैरिएंट FLIRT ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। सिंगापुर में 2 हफ्ते में 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या फिर से लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो सकते हैं? (Covid once again out of control in Singapore) एक्सपर्ट्स का कहना है कि संक्रमण रोकने के लिए जल्द कदम उठाए गए तो हालात संभल सकते हैं। भारत में भी महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा समेत कई राज्यों में इसके केस मिले हैं।

CG Weather Update : प्रदेश में करवट लेगा मौसम, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

All about covid new variant flirt

सैकड़ों मरीज आ रहे हर दिन

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) का कहना है कि पांच से 11 मई के बीच कोविड-19 मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सप्ताह में 13,700 मामलों की तुलना में बढ़कर 25,900 हो गई। (Covid once again out of control in Singapore) कोरोना महामारी के रोजाना आने वाले मामले 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गए हैं।

क्या हैं कोरोना का नया वैरिएंट

KP.2 कोरोना वायरस के JN.1 वेरिएंट का वंशज है। यह नए म्यूटेशन के साथ ओमिक्रॉन फैमिली का एक सब-वेरिएंट है। KP.2 को FLiRT के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना का यह वेरिएंट वायरस को एंटीबॉडी से बचने में मदद करता है, जिसकी वजह से यह वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp