कोलंबो, 17 अगस्त (भाषा) श्रीलंका ने कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बाद अस्पतालों के वास्ते भारत से तत्काल ऑक्सीजन लाने में देरी से बचने के लिए मंगलवार को एक नौसैनिक जहाज तैनात किया।
श्रीलंका में कोरोना वायरस संक्रमण के 3.58 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 6,263 हो गई है।
श्रीलंकाई नौसेना ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना का जहाज (एसएलएनएस) शक्ति सुबह त्रिंकोमाली के पूर्वी बंदरगाह से रवाना हुआ और भारत के चेन्नई बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है।
नौसेना ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने नौसेना को बिना किसी देरी के भारत से ऑक्सीजन लाने का आदेश दिया है।
तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नियाराची ने पिछले सप्ताह संवाददाताओं से कहा था कि सरकार कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के साथ मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत से चिकित्सा ऑक्सीजन का आयात करेगी। उन्होंने कहा था कि शुरू में भारत से 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आयात किया जाएगा।
देश के नए स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुक्वेला ने कहा कि कोविड के मामलों में मौजूदा वृद्धि को रोकने के लिए मध्य रात्रि 12 बजे से तड़के चार बजे तक रात्रि कर्फ्यू पर्याप्त होगा। कर्फ्यू मंगलवार आधी रात से लागू हो जायेगा।
भाषा देवेंद्र उमा
उमा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के बीच तलाक को लेकर…
57 mins ago